मध्यप्रदेश के भिण्ड जिले में पुलिस ने धेराबंदी कर अंग्रेजी शराब से भरा एक ट्रक को पकड़ा है।
पुलिस सूत्रों ने आज बताया कि लहार थाना क्षेत्र में मुखबिर की मदद से राजस्थान के बाडमेर से शराब की तस्करी करने तस्कर बडी मात्रा में शराब ट्रक से लहार में ला रहे थे। कल चैकिंग के दौरान एक ट्रक को रोका गया। राजस्थान के बाडमेर निवासी ट्रक चालक भूराराम जाट ने ट्रक में खाद-बीज भरे होने की कागज दिखाया। जब ट्रक की पर्दा हटाकर देखा गया तो ट्रक में भारी तादाद में 604 पेटी अंग्रेजी ब्रांड की शराब भरी हुई थी।
पुलिस ने शराब और ट्रक को जब्त कर लिया। शराब जिसकी कीमत एक करोड़ पांच लाख बताई गई।