पूर्व मंत्री एवं मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले के पिछोर से कांग्रेस विधायक के पी सिंह का ‘नई बहू और बुजुर्ग’ को लेकर एक विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वारयल होने के बाद मामले ने तूल पकड़ लिया है।
सोशल मीडिया में वायरल वीडियो के बाद कांग्रेस विधायक श्री सिंह ने कहा कि वे हमेशा महिलाओं का सम्मान करते रहे हैं, उनका उद्देश्य कभी किसी महिला का अपमान करना नहीं रहा है। चुनाव से संबंधित एक बैठक में एक बुंदेलखंडी कहावत कही थी, जिसे तोड़ मरोड़ कर प्रस्तुत किया गया है तथा विरोधियों द्वारा षड्यंत्र किया जा रहा है, जो निंदनीय है। फिर भी अगर किसी को उनकी बात से ठेस पहुंची है तो वे उसके लिए क्षमा प्रार्थी हैं। कल सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल होने के बाद पूरे क्षेत्र में चर्चा का विषय बना रहा।