राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के सरसंघचालक मोहन भागवत को मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित की है।
चौहान ने सोशल मीडिया के माध्यम से कहा कि राष्ट्र सेवा और समाज उत्थान के लिए समर्पित विश्व के सबसे बड़े संगठन आरएसएस के सरसंघचालक श्री भागवत को जन्मदिन की अनंत शुभकामनाएं। देश और समाज के नवनिर्माण के लिए आपका प्रयास, कार्य व समर्पण अवर्णनीय है। ईश्वर से प्रार्थना है कि आप सदैव स्वस्थ रहें व शतायु हों और अपने पवित्र विचारों के तेजस्वी प्रकाश से सर्वदा हम सबका ऐसे ही मार्गदर्शन करते रहें।