मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र के नर्मदा तट पर बने ग्रामों से लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही बस के पलटने से दो लोगों की मृत्यु हो गई, जबकि 15 अन्य घायल हो गए है।
अंजड़ सिविल अस्पताल के डॉ रोहित मंडलोई ने बताया कि यहां 56 वर्षीय शोभाराम पाटीदार और 12 से 15 वर्ष आयु की मनस्वी को मृत अवस्था में लाया गया।
अंजड़ की थाना प्रभारी सोनल सिसोदिया ने बताया कि तटीय इलाकों को खाली कराकर उसमें ग्रामीणों को ला रही बस छोटा बड़दा के पास उफनती पुलिया में स्लिप हो गई। उन्होंने कहा कि बस में सवार 15 अन्य व्यक्तियों को सुरक्षित निकाल लिया गया है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गहलोद ने बताया कि पुनर्वास स्थलों पर बसाए गए लोग निचले स्थान पर रहने चले गए हैं और वह प्रशासन द्वारा जोर दिए जाने के बावजूद आने को तैयार नहीं हो रहे थे। कल शाम उन्हें समझाइश देकर एक बस से लाया जा रहा था, जो पुलिया पर स्लिप हो गयी।