मध्यप्रदेश के अलीराजपुर जिले मेें पिछले 24 घंटों से भारी बारिश हो रही है, जिसके चलते जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। कलेक्टर अजीत बेडेकर ने सभी लोगों को सतर्क रहने के लिये कहा है। नर्मदा डूब क्षेत्र और चन्द्रशेखर आजाद डेम पर नजर रखी जा रही है।
नर्मदा नदी उफान पर है और सरदार सरोवर डेम के पानी का लेवल सुबह 6 बजे तक 139 मीटर पर पहुंच गया है, जबकि आजाद डेम का पानी का लेवल 259 फिट तक पहुंच गया है।
भू अभिलेख कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार पिछले चौबिस घंटों में अलीराजपुर जिले के अलीराजपुर में 298.4 मिमी, जोबट में 320.4 मिमी, उदयगढ में 280.3 मिमी, भाभरा में 265 मिमी, कठिवाडा में 341 मिमी, सोडंवा में 109 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिले में इस वर्ष आज तक कुल औसत बारिश 830.3 मिमी दर्ज की जा चुकी है जबकि जिले में कुल औसत बारिश का आंकडा 879.20 मिमी है। अभी जिले में लगभग दो इंच औसत बारिश की और आवश्यकता है।
जिले में नर्मदा डूब क्षेत्र के 29 गांवों में टीमों को अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है और लोगों को डूब क्षेत्र से दूर रहने को कहा गया है। सरदार सरोवर के बैक वाटर के बढ़ने से जिले के 29 गांव प्रभावित है। यहां से पहले ही लोगों को विस्थापित किया जा चुका है।