मुरैना, मध्यप्रदेश के मुरैना जिले में निर्वाचन कार्य में लापरवाई करने के आरोप में आज जिला निर्वाचन अधिकारी ने दो कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी किए हैं।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार मुरैना के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अंकित अस्थाना और पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान ने कल रात्रि में जरेना धुलेंनी चौराहे पर चेकिंग पॉइंट का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीसीटीवी कैमरा लगाने वाली टीम मौके पर थी, लेकिन गोविंद बिहारी जाटव उपयंत्री हाउसिंग बोर्ड अनुपस्थित पाए गए। इसी दौरान दोनों अधिकारी बागचीनी देवगढ़ शाला चौकी पहुंचे। जहां पर एसएसटी टीम चेकिंग प्वाइंट के निरीक्षण करने पर आकाश सिंह उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा भी अनुपस्थित थे। जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अस्थाना ने आज उक्त दोनों कर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश जारी किए।