सिंगर नेहा राज और अभिनेत्री लवली काजल का गाना ‘गोबर ना पाथब’ रिलीज हो गया है।
भोजपुरी लोकगीत ‘गोबर ना पाथब’ वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। इस गाने में जहा सिंगर नेहा राज ने अपनी सुरीली आवाज दी है तो वहीं अभिनेत्री लवली काजल ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी है। साथ ही कोरियोग्राफर एवं अभिनेता गोल्डी जायसवाल ने शानदार अभिनय करके लवली काजल का साथ देकर समां बांध दिया है।
वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स प्रस्तुत भोजपुरी लोकगीत ‘गोबर ना पाथब’ के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इस गाने के गीतकार अरविन्द आर्यन, संगीतकार विक्की वॉक्स, वीडियो निर्देशक विझेल, कोरियोग्राफर गोल्डी जायसवाल, डीओपी राजन वर्मा हैं। इस गाने का आल राइट्स वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के पास है।