भोपाल, मध्यप्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी ने ग्यारह विधान सभा क्षेत्रों में अपने प्रत्याशी घोषित किए हैं।
पार्टी के राज्य सचिव कॉमरेड अरविन्द श्रीवास्तव ने यहां जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में बताया कि मध्यप्रदेश विधान सभा के 11 निर्वाचन क्षेत्रों में से गुढ़ से लालमणि त्रिपाठी, कोतमा से राधारानी मेहरा, नरेला से ए एच सिद्दीकी, ग्वालियर से कौशल शर्मा, देवसर से शिवकली, राजपुर से सुखलाल गोरे, चुरहट से आनन्द पाण्डे, इन्दौर क्रमांक 2 से दिलीप कोली,
बैहर से अशोक मसीह, बम्होरी से बूंदा बाई तथा सिंगरोली से महेश प्रसाद सिंह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के प्रत्याशी घोषित किए गये है।