भोजपुरी सिनेमा के जानेमाने अभिनेता प्रदीप पांडे चिंटू और अभिनेत्री यामिनी सिंह की फिल्म आंखें की शूटिंग शुरू हो गयी है।
फिल्म आंखे का निर्माण संकट मोचन फिल्म इंटरनेशनल के बैनर तले किया जा रहा है। फिल्म आंखे के निर्माता प्रहलाद दास गुप्ता और निर्देशक सुजीत कुमार सिंह हैं।
चिंटू ने बताया कि फिल्म आंखे की कहानी बेहद खूबसूरत है और मुझे पर्सनली इस फिल्म की स्क्रिप्ट बेहद अच्छी लगी। अभी फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है फिल्म की कहानी के बारे में अभी बात करना उचित नहीं होगा। यह फिल्म आप सबों को खूब एंटरटेन करेगी। फिलहाल हम सभी फिल्म की शूटिंग पर फोकस कर रहे हैं। फिल्म में कई ऐसी चीज होगी जो अब तक भोजपुरी सिनेमा में देखने को नहीं मिली है। हमारी फिल्म की कहानी पूरी तरह से पैसा वसूल होने वाली है जिसे दर्शक अपने परिजनों के साथ सिनेमा घरों में और टेलीविजन पर भी देख सकेंगे। यामिनी सिंह अच्छी अभिनेत्री है और पूर्व में उन्होंने कई अच्छी फिल्म की है। उनकी एनर्जी बेहद पॉजिटिव है और उनके साथ काम करने में बेहद मजा आ रहा है। उम्मीद करते हैं कि हमारी जोड़ी भी दर्शकों को खूब पसंद आएगी।
फिल्म आंखें में प्रदीप पांडे चिंटू और यामिनी सिंह के अलावा आशीष सिंह बंटी, आस्था सिंह, रचना यादव, सुशील सिंह, संजय पांडे, श्रद्धा नवल, लोटा तिवारी, बबलू खान, नीलम पांडे, अंशु तिवारी, मिथिलेश, किशोर गुप्ता और अंकुश कहार मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। इस फिल्म की कहानी वीरू ठाकुर ने लिखी है और फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद हैं।