कल्लू और चांदनी की प्रोडक्शन नम्बर 3 की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी

भोजपुरी अभिनेता अरविंद अकेला कल्लू और अभिनेत्री चांदनी की प्रोडक्शन नम्बर 3 की शूटिंग सितम्बर में शुरू होगी।

निर्माता संजय कुमार गुप्ता के अम्बे फिल्म्स के बैनर तले एक नई फिल्म की शूटिंग होने जा रही है। इसके पहले इसी बैनर तले उन्होंने सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी के साथ दीवानापन बनाई थी। उसके बाद उन्होंने प्रोडक्शन नम्बर 2 के तौर पर अरविंद अकेला कल्लू के साथ फ़िल्म कल्लू कृष्णन बनायी थी। प्रोडक्शन नंबर 3 की शूटिंग 8 सितम्बर से उत्तरप्रदेश में शुरू होगी। प्रोडक्शन नम्बर 3 की कहानी मनोज कुशवाहा ने लिखी है, वहीं निर्देशक प्रवीण गुदड़ी है। फ़िल्म के संगीत निर्देशक ओम झा, और नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी हैं। इस फ़िल्म के तुरंत बाद संजय कुमार गुप्ता अपनी अगली फिल्म के तैयारी में लग जाएंगे जिसके लिए उन्होंने यश कुमार मिश्रा और लाडो मधेशिया को अनुबंधित कर लिया है। दोनों ही फिल्मों की शूटिंग एक के बाद एक लगातार उत्तरप्रदेश में ही की जाएगी ।

फ़िल्म निर्माता संजय कुमार गुप्ता ने बताया कि अम्बे फिल्म्स के बैनर तले अच्छी और मनोरंजन से भरपुर फिल्में बनाई जा रही हैं और आगे भी दर्शकों की मांग के अनुरूप ही विषयो का चयन करके फ़िल्म निर्माण किया जाएगा। प्रोडक्शन नम्बर 3 में गीत संगीत भी काफी उम्दा बनाया जा रहा है और उसके लिए ओम झा दिनरात मेहनत कर रहे हैं। वह एक बेहद उम्दा संगीतकार हैं जो फ़िल्म की विषय के अनुरूप ही संगीत तैयार करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *