आतिशी को शिक्षा, पीडब्ल्यूडी, तो सौरभ को स्वास्थ्य विभाग की ज़िम्मेदारी

दिल्ली के कैबिनेट मन्त्री आतिशी मार्लेना ने कहा कि बिजली-पानी, स्कूल-अस्पताल केजरीवाल सरकार की प्राथमिकताएं रही हैं और उसे वह आगे बढ़ायेगी।

पूर्व उपमुख्यमंत्री मंत्री मनीष सिसोदिया और पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की जगह विधायक मार्लेना और भारद्वाज को आज कैबिनेट मंत्री बनाया गया। मार्लेना को शिक्षा, लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी), बिजली और पर्यटन विभाग, तो भारद्वाज को स्वास्थ्य, शहरी विकास, पानी और औद्योगिक विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कैबिनेट मंत्री बनने पर मार्लेना और भारद्वाज को शुभकामनाएं देते हुए कहा, “मुझे पूरी उम्मीद है कि जिस तरह से मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन खूब मन लगाकर दिल्ली के लिए अच्छा काम कर रहे थे, उन्हीं के पदचिह्नों पर चलते हुए भारद्वाज और सुश्री मार्लेना भी अच्छा काम करेंगे।’’

आतिशी ने कहा कि केंद्र सरकार ने दिल्ली सरकार के दो मंत्रियों सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया को झूठे मामले में जेल में डाल दिया है। ये दोनों लोगों आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। चूंकि दिल्ली की जनता के काम भी करने जरूरी हैं, इसलिए जब तक सत्येंद्र जैन और मनीष सिसोदिया इन झूठे आरोपों से रिहा होकर बाहर नहीं आ जाते हैं, तब तक के लिए  केजरीवाल ने उन्हें और  भारद्वाज को दिल्ली के लोगों की सेवा करने की जिम्मेदारी दी है। तब तक हम पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ दिल्ली की जनता के लिए काम करेंगे। जब तक दोनों इन झूठे मामलों से छूट कर बाहर नहीं आते हैं, तब तक हम दोनों यह जिम्मेदारी संभालेंगे। उनके वापस आने के बाद वही दोनों लोग शिक्षा और स्वास्थ्य समेत अन्य जिम्मेदारियों को आगे लेकर जाएंगे।

वहीं, कैबिनेट मंत्री भारद्वाज ने कहा कि हमारे देश में पिछले 75 सालों से जिस तरह के अच्छे काम स्वास्थ्य में सत्येंद्र जैन और शिक्षा में मनीष सिसोदिया ने किया है, वैसा काम किसी दूसरे मंत्री ने अब तक नहीं किया, मगर केंद्र सरकार ने साजिश कर इन दोनों मंत्रियों को जेल में डाला हुआ है। आज हमें उनकी जिम्मेदारियां दी गई हैं। जैसे भगवान राम जब वनवास गए, तो उनके छोटे भाई भरत ने 14 साल तक उनका कामकाज संभाला। उसी तरह वह और आतिशी मनीष सिसोदिया और सत्येंद्र जैन का काम संभालेंगे। हम ईश्वर से प्रार्थना करेंगे कि वो जल्द से जल्द जेल से रिहा होकर वापस आएंगे और अपना काम संभालें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *