बसपा ने छत्तीसगढ़ की नौ सीटों पर उम्मीदवारों का किया एलान

नयी दिल्ली  बहुजन समाज पार्टी(बसपा) ने छत्तीसगढ़ में आगामी विधानसभा चुनाव के लिए राज्य की नौ सीटों पर अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी की है।

बसपा के छत्तीसगढ़ इकाई के अध्यक्ष हेमंत पोयाम ने मंगलवार की देर रात उम्मीदवारों की घोषणा की। उन्होंने बताया कि बसपा सुप्रीमो मायावती के आदेशानुसार नौ विधानसभा सीटों के लिए सूची जारी की गयी है।

उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पार्टी नेता एवं पूर्व प्रदेश अध्यक्ष दाऊराम रत्नाकर मस्तूरी-सु सीट से चुनाव लड़ेंगे। इसी प्रकार ओमप्रकाश बाजपेयी (नवागढ़) , राधेश्याम सूर्यवंशी (जांजगीर-चांपा) , केशव प्रसाद चंद्रा (जैजैपुर) , l इंदु बंजारे (पामगढ़) , डॉ विनोद शर्मा (अकलतरा) , श्याम टंडन (बिलाईगढ़) , रामकुमार सूर्यवंशी(बेलतरा) और आनंद तिग्गा (सामरी) पार्टी उम्मीदवार होंगे।

उन्होंने कहा कि बसपा पहली पार्टी है , जिसने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है। शेष सीटों के लिए भी शीघ्र ही उम्मीदवारों की सूची जारी की जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *