अंतरराष्ट्रीय टेनिस टूर्नामेंट आईटीएफ 25 हजार डालर वर्ल्ड टूर के मुख्य दौर के एकल मुकाबलों में पांचवी वरीयता प्राप्त शशिकुमार मुकुंद ने उलटफेर करते हुए दूसरी वरियता प्राप्त अमरीका के ओलिवर क्रॉफोर्ड को सीधे सेटों में 7-6 (3), 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। इकाना स्पोर्ट्स सिटी में पहले सेट में क्रोफोर्ड ने संघर्ष किया पर मुकंद के ग्राउंड स्ट्रोक्स का जवाब नहीं दे पाए। दूसरे सेट में तो मुकुंद ने जैसे जीत का मन ही बना लिया था।
आज हुए क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में विदेशी खिलाड़ियों की धूम रही। शीर्ष वरीयता प्राप्त वियतनाम के नैम होंग ने टूर्नामेंट में अब तक बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे भारत के सिद्धार्थ विश्वकर्मा को 7-6(4),6-3 से हराकर अंतिम चार में अपनी जगह पक्की कर ली। लोकल ब्वाय सिद्धार्थ विश्वकर्मा ने पहले सेट को टाइब्रेक तक खींचा पर दूसरे सेट में उनकी पकड़ मैच पर ढ़ीली पड़ती गयी।