पंजाब कांग्रेस के कमेटी के पूर्व सदस्य एवं ब्लॉक आदमपुर के कांग्रेस सचिव सुखबीर सिंह कुकी (मनिहास) सोमवार को अपने समर्थकों सहित भाजपा में शामिल हो गए।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के संगठन महामंत्री श्रीनिवासुलू की मौजूदगी और जालंधर(ग्रामीण) जिलाध्यक्ष रणजीत सिंह पवार की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में श्री कुकी और अन्य ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश महासचिव जीवन गुप्ता, राजेश बागा तथा सेठ सतपाल मल्ल आदि भी उपस्थित रहे।
भाजपा नेताओं ने पार्टी में शामिल हुए श्री कुकी और अन्य कार्यकर्ताओं का स्वागत करते हुए कहा कि ये सभी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व और केंद्र की मोदी सरकार की जनहितैषी नीतियों से प्रभावित होकर भाजपा में शामिल हुए हैं। इन सभी को पार्टी में पूरा मान-सम्मान दिया जाएगा। ये सभी अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी के प्रचार-प्रसार के लिए लगन और निष्ठा से काम करेंगे तथा आगामी चुनावों में भाजपा प्रत्याशी को विजेता बनाने में अपना बहुमूल्य योगदान देंगे।