संचालक खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति दीपक सक्सेना ने कहा कि अन्नदूत योजना में राशन सामग्री के परिवहन के लिए युवाओं को रोजगार देने के उद्देश्य से बैंक ऋण हेतु आवेदन की तिथि 24 मार्च से बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गई है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को प्रदान करने के लिए जिलों की माँग पर आवेदन जमा करने की अवधि में वृद्धि की गई है। इस संबंध में सभी कलेक्टर्स को पृथक पत्र भी भेजा जा रहा है।
श्री सक्सेना ने बताया कि सार्वजनिक प्रणाली में राशन प्रदाय केन्द्र से उचित मूल्य दुकान तक राशन परिवहन हेतु वाहन क्रय करने के लिए युवाओं को मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना में बैंक से ऋण उपलब्ध कराया जायेगा। कलेक्टर्स के माध्यम से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय पंजीकृत बेरोजगार हेवी वाहन चालकों को भी योजना से जोड़ा जा सकेगा।