युवराज सिंह के नाबाद शतक की मदद से आत्माराम सनातन धर्म (एआरएसडी) कॉलेज ने हिन्दू कॉलेज को 32 रन से हराकर प्रथम स्वामी दयानंद सरस्वती डे-नाईट टी-20 टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।
पीजीडीएवी कॉलेज मैदान पर सेमीफाइनल मैच में एआरएसडी ने 20 ओवर में चार विकट पर 180 रन बनाये। जवाब में हिन्दू कॉलेज 20 ओवर में सात विकट पर 148 रन ही बना सका। युवराज सिंह ने फाइनल तक एआरएसडी का रास्ता आसान करते हुए 68 गेंद पर 11 चौकों और 10 छक्कों की सहायता से नाबाद 129 रन की पारी खेली।
युवराज सिंह को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार पीजीडीएवी कॉलेज प्रबंध समिति के कोषाध्यक्ष शिव रमण गौड़ और कॉलेज की प्राचार्य प्रो. कृष्णा शर्मा ने दिया।
फाइनल में एआरएसडी का मुकाबला मेज़बान पीजीडीएवी से होगा।