केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने त्रिपुरा के खोवाई जिले में दो गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनियों (एनबीएफसी) से संबंधित धोखाधड़ी के तीन मामलों की जांच शुरू कर दी है।
इस सिलसिले में सीबीआई की टीमें खोवाई पहुंचीं और तीन मामलों (एक कामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ और दो मामले सपोर्ट इंडिया एनबीएफसी के खिलाफ) को सौंपने के लिए एक स्थानीय अदालत में अपील की।
उल्लेखनीय है कि कंपनी के अधिकारियों द्वारा निवेशकों को भुगतान किए बिना भाग जाने के बाद कामा इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। खोवाई चेबरी क्षेत्र के दो निवेशकों, अमृत देबनाथ और जितेंद्र देबनाथ ने 2012 और 2019 में सपोर्ट इंडिया के खिलाफ दो अलग-अलग शिकायतें दर्ज कराई थीं। उन दोनों को तय समय सीमा के बाद इनकी रकम नहीं मिली थी।
अदालत ने इस मामले में अभी अपना फैसला नहीं सुनाया है। सीबीआई ने राज्य सरकार के अनुरोध पर खोवाई आकर स्थानीय अदालत से मामलों को सौंपने की अपील की है।