महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 1,115 नए मामले सामने आए हैं और इसी दौरान, कोरोना महामारी से नौ मरीजों की मृत्यु हुई है। स्वास्थ्य बुलेटिन में गुरुवार को यह जानकारी दी गयी।स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, राज्य में कोविड संक्रमितों की कुल संख्या 81,52,291 हो गई और मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,48,470 हो गई। वहीं 1,115 संक्रमितों में से 590 मामले पूरे मुंबई क्षेत्र, ठाणे, पनवेल और पालघर जिलों में दर्ज किये गये हैं और पांच मरीजों की मृत्यु हुई है। इसके अलावा, पुणे सर्कल में 190 नए मामले और तीन मरीजों की मौत हुई है जबकि नागपुर में 174 नए मामले पाए गए।
इस बीच, पिछले 24 घंटों के दौरान 560 मरीजों ने कोरोना संक्रमण से निजात पायी है, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 79,98,400 तक पहुंच गई। फिलहाल, राज्य में 5,421 मरीजों का इलाज जारी है।