भोपाल की जानीमानी बाल चित्रकार कु शीतल गुप्ता ने अंतर्राष्ट्रीय वन मेला महोत्सव 2024 में बुधवार को हुए चित्रकला प्रतियोगिता सीनियर ग्रुप में प्रथम स्थान प्राप्त किया कु शीतल 6 वर्ष की उम्र से चित्रकला में भाग ले रही है अभी तक 175 से अधिक पुरस्कार शीतल अर्जित कर चुकी है जिसमें राज्य से लेकर अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार तक शामिल है शीतल मध्यप्रदेश की तत्कालीन राज्यपाल आनंदी बहन पटेल मध्यप्रदेश के राज्यपाल श्री मंगू भाई पटेल से 3 बार पुरस्कृत हो चुकी है राज्यपाल मंगू भाई पटेल स्वयं शीतल से व्यक्तिगत फोन पर बात कर उसे मार्गदर्शित कर चुके है तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह से भी कई बार सम्मानित हो चुकी है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से व्यक्तिगत रूप से मिलकर उन्हें चित्र भेंट कर चुकी है ,केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के भोपाल आगमन पर उन्हें भी चित्र भेंट कर चुकी है शीतल शारदा विद्या मंदिर भोपाल की होनहार छात्रा है स्कूल में भी हमेशा मेरिट में आती है शीतल को यह प्रेरणा उसके दादा मुकुल कुमार गुप्ता और दादी स्व रुक्मणि गुप्ता से मिली है