भोपाल 22 नवंबर 2024 जनसंवेदना संस्था द्वारा शुक्रवार को एम्स के गेट नंबर 3 के बाहर रोगियों के परिजनों को पूड़ी सब्जी मिठाई के पैकेट वितरण किए गए ।
संस्था की अन्नपूर्णा चलित भोजन सेवा के माध्यम से जब गेट पर वाहन पहुंची कि जरूरतमंदों की लाइन लग गई आज का भोजन वितरण श्री एचपी हर्णे जी,श्री धर्मेंद्र आहूजा जी एवं श्री मुदित अग्रवाल द्वारा किया गया ।
श्री मुदित अग्रवाल ने जन्मदिन के अवसर पर भोजन के पैकेट अपने हाथों से वितरण किये।
गौर तलब है कि संस्था इसके अलावा नियमित बेसहारा की मौत हो जाने पर उनका अंतिम संस्कार करती है ।