पंजाब में बठिंडा मिलिट्री स्टेशन में बुधवार तड़के हुई फायरिंग में चार जवानों की शहादत की गुत्थी अभी सुलझी भी नहीं थी कि शाम करीब 4:30 बजे गोली लगने से एक और जवान की मौत हो गयी।
सेना के प्रवक्ता ने गुरुवार को बताया कि सिपाही अपने सर्विस हथियार के साथ संतरी ड्यूटी पर था। सिपाही के पास से एक ही हथियार का खोखा और कारतूस का डिब्बा मिला है। गोली का घाव दाहिने टेम्पोरल क्षेत्र के पास था। उन्हें तुरंत सैन्य अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उन्होंने दम तोड़ दिया।
प्रवक्ता ने बताया कि सिपाही 11 अप्रैल को छुट्टी से लौटा था। मामला कथित तौर पर आत्महत्या के प्रयास का लग रहा है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इसका मिलिट्री स्टेशन पर सुबह 04:30 बजे हुई घटना से कोई संबंध नहीं है।