भोपाल आबकारी की बैरसिया क्षेत्र में अवैध मदिरा के विरुद्ध बड़ी कार्यवाही,भारी मात्रा मे हाथभट्टी मदिरा औऱ महुआ लाहन बरामद,

भोपाल/
दिनांक 11/11/2024 को कलेक्टर भोपाल श्री कौशलेंद्र विक्रम सिंह के निर्देशन में सहायक आबकारी आयुक्त भोपाल श्री दीपम रायचूरा के मार्गदर्शन में अबैध मदिरा के निर्माण, संग्रह, क्रय, विक्रय, परिवहन के विरुद्ध कार्यवाही में आबकारी कन्ट्रोलर भोपाल श्री आर जी भदौरिया के नेतृत्व में व्रत उपनिरीक्षक संजय जैन एवं जिला आबकारी बल भोपाल ने ग्राम रायपुर,रतुआ रतनपुर पठार,अलंगा खदान,गुणगा,मनीखेडी पठार, बैरसिया रोड़ के कंजर ढेरों में संयुक दविश दी तो जंगलों,पठारों में गड़े कुप्पो एवम ड्रमों से 145 ली. हाथभट्टी मदिरा और 675 kg लाहन बरामद कर,म.प्र. आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34(1) (क) एवं (च) के तहत 10 प्रकरण क़ायम किये, जिसमें मौके पर आरोपी आरती w/o राम भैया कंजर उम्र-28 वर्ष नि. मणि खेड़ी,सीताराम s/o हरप्रसाद कुशवाहा ग्राम रतुआ,नवल s/o मुन्नालाल कुशवाह ग्राम बेरखेड़ी,सोनू s/o रामदयाल ग्राम रतुआ,आजाद s/o रतन ग्राम अलंगा,चैन सिंह s/o सीताराम ग्राम बरदधानी, को गिरफ्तार कर प्रकरण विवेचना आरम्भ की। लहान का मौके पर सेंपल लेकर विधिवत नष्ट किया।

उक्त कार्यवाही में जिले के सहायक आबकारी अधिकारी,आबकारी उपनिरीक्षक , मुख्य आरक्षक,आरक्षक एवं होमगार्ड जवान शामिल रहे। श्री रायचूरा ने बताया कि जिले में अवैध मदिरा के विरुद्ध इस तरह की बड़ी कार्यवाही निरन्तर जारी रहेगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *