भोपाल, 3 नवंबर 2024
अग्रवाल समाज द्वारा चैत्र नवरात्र से अपने आराध्य देव महाराजा अग्रसेन की महाआरती प्रारंभ की गई है। जो कि महीने के प्रथम रविवार को आयोजित की जा रही है। उसी क्रम को यथावत रखते हुए आज आठवीं महाआरती का आयोजन अग्रसेन वाटिका, कमला पार्क के सामने, भोपाल में सम्पन्न हुई।
मीडिया प्रभारी विनीत अग्रवाल ने बताया कि आरती में भोपाल के अलग-अलग क्षेत्र में निवासरत अग्रबंधुओं सहित समाज के अध्यक्ष एवं वरिष्ठजन शामिल हो रहे हैं और जजमानी कर रहे हैं। आज की जजमानी अग्रकुल परिवार एवं माता महालक्ष्मी अन्नक्षेत्र हमीदिया अस्पताल द्वारा की गई। आरती के पश्चात लक्की ड्रा भी निकाल गया। जिसमें कृष्णकांत अग्रवाल (जुमेराती) का नाम आने पर उपस्थित उनके परिवारजनों को प्रोत्साहन स्वरूप नमन इन्वेस्टमेंट एवं कंसल्टेंसी द्वारा स्मार्ट वॉच दी गई।
आरती में मुकेश गोयल (अमृत दर्शन), नितिन कुमार गुप्ता (नित्य नमन टाइम्स) रोहित गुप्ता, नवनीत अग्रवाल, मनमोहन मंगल, शरद अग्रवाल, विष्णु अग्रवाल, शरद अग्रवाल (अध्यक्ष अग्रवाल समाज कोलार) डॉ. अंकुर अग्रवाल, धीरज अग्रवाल, मोहित अग्रवाल, कैलाश अग्रवाल, राहुल अग्रवाल, आशीष गुप्ता (सीहोर), नरेन्द्र गुप्ता, सौरभ गुप्ता, मनोज अग्रवाल, शैलेश अग्रवाल सहित अनेक अग्रबंधुओं सहित महिलाएं एवं बच्चें शामिल हुए।