अग्रकुल प्रवर्तक एवं अग्रवाल समाज के आराध्य देव अग्रसेन महाराज और कुलदेवी माँ लक्ष्मी जी के आशीर्वाद से भोपाल में महीने के प्रथम रविवार को महाआरती करने का जो संकल्प लिया गया था जो अग्रबंधुओं के सहयोग से सफल और सार्थक होता जा रहा है। जिसका क्रम निरंतर जारी है। अब तक सात आरती सम्पन्न हो चुकी है तथा आठवीं महाआरती के यजमान अग्रकुल परिवार एवं माता महालक्ष्मी अन्नक्षेत्र हमीदिया अस्पताल द्वारा की जा रही है।
महाआरती में भोपाल के विभिन्न क्षेत्र में निवासरत अग्रवाल समाज के अध्यक्ष सहित अनेक अग्रबंधु महाआरती में शामिल हो रहे है और यजमानी करने के लिए भी बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे है।
अग्रवाल समाज समाजवाद के सिद्धांत के प्रणेता भगवान कृष्ण के समकालीन महाराज अग्रसेन के करूणामीय स्वभाव, युग पुरूष, महादानी और राम राज्य के समर्थन के सिद्धांतों को अपने और अपने बच्चों के जीवन में आत्मसात करने में सार्थक हो। इसी उदद्येश्य से समाज ने अपने आराध्य देव की महाआरती करने का निर्णय लिया गया है।
दिनांक ~ 03 नवंबर 2024 रविवार
समय ~ संध्या 6 बजे आरती प्रारम्भ
स्थान ~ अग्रसेन वाटिका “आईटीसी पार्कसी, कमला पार्क के सामने, भोपाल
समस्त अग्रबंधुओ से निवेदन है कि सपरिवार महाआरती में शामिल होकर अग्रसेन महाराज का आशीर्वाद एवं प्रसाद अवश्य ग्रहण करें।