भोपाल मंडल में विशेष सुरक्षा अभियान के तहत विस्फोटक सामग्री जब्त
दीपावली के मद्देनजर पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मंडल द्वारा रेल परिसरों में सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए विशेष संरक्षा अभियान चलाया गया। इस अभियान का उद्देश्य ज्वलनशील और विस्फोटक सामग्री जैसे पटाखों को ले जाने वाले व्यक्तियों पर सख्त कार्रवाई कर यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। अभियान के तहत रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने भोपाल मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर कई महत्वपूर्ण कार्रवाइयाँ की, जिसमें पटाखों जैसी खतरनाक सामग्री जब्त की गई।
रेसुब भोपाल पोस्ट की उप निरीक्षक संध्या चौधरी एवं उनकी टीम ने भोपाल स्टेशन पर एक व्यक्ति को 7,911 रुपये मूल्य के 32 पैकेट पटाखों के साथ पकड़ा। इसी दौरान, टीम ने प्लेटफार्म नं. 1 पर एक अन्य व्यक्ति को 9,222 रुपये मूल्य के 34 पैकेट पटाखों के साथ गिरफ्तार किया।
इसके अतिरिक्त, निरीक्षक वीरेंद्र कुमार यादव और उनकी टीम ने भोपाल स्टेशन पर गाड़ी संख्या 12197 से एक व्यक्ति को 30,972 रुपये के 194 पैकेट पटाखों के साथ पकड़ा। निरीक्षक संत हिरदाराम नगर और उनकी टीम ने प्लेटफार्म नं. 1 पर एक व्यक्ति को 30,250 रुपये के 50 पैकेट पटाखों के साथ गिरफ्तार किया।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक श्री सौरभ कटारिया ने बताया कि भोपाल मंडल द्वारा की गई इन कार्रवाइयों का मुख्य उद्देश्य रेल परिसरों में किसी भी संभावित खतरे को रोकना और यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करना है। मंडल द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि त्योहारों के दौरान रेलवे परिसरों में अवैध गतिविधियों पर पूर्ण रूप से रोक लगी रहे और यात्रियों की सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता बनी रहे।