हम लोग संस्था की मुहिम रंग लाई, दीपावली पर नन्हे चेहरों पर बड़ी सी मुस्कान आई


हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा बच्चों के समग्र विकास हेतु मध्य प्रदेश के विभिन्न जिलों में कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है संस्था इन नन्हे मुन्नी के स्वास्थ्य, शिक्षा ,संस्कृति एवं खेलकूद आदि विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन करती है।
संस्था ना सिर्फ ग्रामीण अंचल अपितु मलिन बस्तियों में निवासरत शहरी बच्चों के स्वास्थ्य एवं सांस्कृतिक खेलकूद इत्यादि कार्यक्रमों के अलावा समय-समय पर उनमें उमंग जोश एवं खुशियां मनाने का अवसर भी प्रदान करती है।
संस्था द्वारा दीपावली पर किसी के काम आ सके ऐसी चीजें एकत्रित कर यह प्रयास किया जा रहा हैं कि सैकड़ों मासूम बच्चों के चेहरों पर बड़ी सी मुस्कुराहट लाने के लिए इन बच्चों को उपहारों की सौगात प्रदान की जाए।
दीपावली पर हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति की अनोखी पहल से लगभग 200 जरूरतमंद बच्चों व उनके परिजन खुशियों से रोशन हुए।
दीपावली रोशनी का त्यौहार होता है इसमें हर गली मोहल्ले में सभी का घर आंगन रोशनी से जगमगाता है लेकिन इनमें से कुछ घर ऐसे भी होते हैं जहां दीपों की रोशनी नहीं पहुंच पाती और दीपावली की रौनक फीकी से लगने लगती है , ऐसे ही कुछ गरीब परिवार है जो अभी तक इस संकट से उबर नहीं पाए हैं ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद करने व इस दिवाली की अंधेरी दुनिया को रोशन करने की जिम्मेदारी उठाई है शहर के युवाओं एवं सामाजिक संस्था हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने संस्था द्वारा इन परिवारों के संकट को देखते हुए विगत वर्ष भी यह कार्यक्रम चलाया गया था।
संस्था द्वारा चलाए जा रहे इस कार्यक्रम के अंतर्गत भोपाल शहर के जरूरतमंद परिवारों तक कपड़े, राशन का सामान, किताबें ,खिलौने, पटाखे ,बिस्किट व मिठाइयां इत्यादि जरूरत का सामान पहुंचा कर उनकी मदद की जाएगी यह कार्यक्रम आज नेहरू नगर के हिल्स व्यू मैरिज गार्डन में रखा गया ।
, जिसमें भोपाल नगर निगम के अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी, वरिष्ठ पुलिस अधिकारी श्रीमती बिट्टू शर्मा जी, संयुक्त संचालक जनसंपर्क पंकज मित्तल जी,पूर्व पार्षद श्रीमती संतोष कंसाना,वरिष्ठ चिकित्सक डॉ संजय गुप्ता , ललित त्रिपाठी, वरिष्ठ पत्रकार प्रकाश व्यास सहित अन्य वरिष्ठजन शामिल हुए।
कार्यक्रम में समाजसेवा‌ , शिक्षा, चिकित्सा व पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले नीतिन गुप्ता, शरद जैन, डॉ आनंद जाट, डॉ जूही गुप्ता, श्रीमती शालू मुजुमदार, मनीष ईनानी, आकाश बाल्यान, सीमा दुबे का‌ सम्मान किया गया तथा बस्ती के बच्चों एवं संस्था के सहयोगियों जयदीप देशकर एवं साथियों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति की गई जिसमें गीत संगीत ,नृत्य, कविता पाठ एवं नाटक का मंचन किया गया ।
इस कार्यक्रम में संस्था हम लोग के पदाधिकारियों सहित कोटरा सुल्तानाबाद भोपाल के समाजसेवी संतोष ब्रह्मभट्ट , संस्था के अध्यक्ष श्री मनीष नेमा , महेश शर्मा ,उल्लास मुजुमदार, राहुल गजभिए, हिमांशु धाकड़,अभिषेक श्रीवास्तव ,मुनींद्र सिंह , जितेंद्र ढोके,यशवंत सिंह राजपूत ,नितिन बामने , टिंकू मंडराई, राम राजपूत , रोहित जाधव, नरेश भट्ट, विजय राम अहिरवार , सहित युवा एवं आमजन इस कार्यक्रम में बड़ी संख्या में उपस्थित रहे कार्यक्रम का संचालन रघुनंदन विश्वकर्मा के द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *