सामाजिक संस्था हम लोग जरूरतमंद बच्चों को देंगे दीपावली की खुशियां

हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति द्वारा रविवार 27 अक्टूबर को हिल्स व्यू मैरिज गार्डन, नेहरू नगर में जरूरतमंद बच्चों को कपड़े, राशन का सामान, किताबें, खिलौने, पटाखे, बिस्कुट, टाफी व मिष्ठान का वितरण किया जाएगा। साथ ही चिकित्सा, पत्रकारिता, समाजसेवा व शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली अनेक विभूतियों को सम्मानित भी किया जाएगा।

संस्था के अध्यक्ष ने बताया कि दीपावली का पर्व बड़े हर्षोंउल्लास का पर्व है। दीपावली रोशनी का त्योहार होता हैं, इसमें हर गली-महोल्ले में सभी का घर आँगन रोशनी से जगमगाता हैं लेकिन इनमें कुछ घर ऐसे भी होते हैं जहां दीपों की रोशनी नहीं पहुंचती और दीपावली की रौनक फीकी लगने लगती हैं। ऐसे ही गरीब परिवारों की मदद करने व इस दीपावली उनकी अंधेरी दुनिया को रोशन करने का बीड़ा सामाजिक संस्था हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति ने उठाया हैं। संस्था विगत् तीन वर्षों से यह कार्यक्रम आयोजित करती आ रही हैं, इस वर्ष भी कार्यक्रम आयोजित का निर्णय संस्था के पदाधिकारियों द्वारा लिया गया है।

समिति के अध्यक्ष नितेश नेमा ने बताया कि दीपावली पर घर की साफ सफाई की जाती है तथा घरों से पुराना सामान कबाड़ा को फेक दिया जाता है और नए सामान को खरीदकार घरों की शोभा बढ़ाई जाती है। पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश की आंगनबाडियों के बच्चों के लिए घर-मोहल्ले से सामान एकत्रित कर जरूरतमंद बच्चों तक पहुंचाने का अभिनव प्रयास प्रारंभ किया गया था उसी से प्रेरणा लेकर संस्था के पदाधिकारियों को यह विचार आया कि मुहिम चलाकर पुराने अनुपयोगी सामान से किसी गरीब परिवार की खुशियों की वजह बन सकते है। इसी सोच को मूर्तरूप देते हुए संस्था “हम लोग” द्वारा लोगों के नए व पुराने अनुपयोगी सामान को एकत्रित कर उन जरूरतमंद व्यक्तियों को पहुंचाने का यह प्रयास किया है। संस्था द्वारा यह अपील भी की जा रही है कि घरों में रखे अनुपयोगी सामान को न फेके और न ही बेचे बल्कि उसे हम लोग शिक्षा एवं समाज कल्याण समिति को प्रदान कर उसका उपयोग उन लोगों की सहायता कर उनके चेहरे पर खुशियाँ लाने के लिए करे जिनको इसकी आवश्यकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *