आज अखिल भारतीय ग्राहक पंचायत भोपाल के प्रतिनिधि मंडल ने खाद्य सुरक्षा अधिकारी श्री देवेंद्र दुबे से समय लेकर मुलाकात की और त्योहारों के इस मौसम में नकली , अमानक एवं खाद्य पदार्थों में हो रही मिलावट की ग्राहक सेवा केंद्र पर प्राप्त शिकायतों को लेकर चिंता व्यक्त की, ग्राहकों के साथ इस प्रकार से धोखाधड़ी ना हो , उनके स्वास्थ से खिलवाड़ ना हो, इस हेतु सतत जाँच होती रहे। इस प्रकार के कृत्य करने वाले विक्रेताओं पर क़ानूनी कार्यवाही कर कठोर दंड देने हेतु ज्ञापन दिया साथ ही आम जनता की शिकायत पर तत्काल जांच हेतु चलित खाद्य प्रयोगशाला जाँच हेतु उपलब्ध करवाएगा जाए…!! एवम् ग्राहकों हेतु नकली और मिलावटी मिठाई नमकीन मिलने की शिकायत सीएम हेल्पलाइन 181 और 7000662761 पर करें।
प्रतिनिधि मंडल में भोपाल महानगर अध्यक्ष सुरेंद्र रघुवंशी , उपाध्यक्ष् नीलेश श्रीवास्तव, आयाम प्रमुख ऋषि पांडे , रवि शर्मा , अश्वनी कुमार सिन्हां एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।