पंजाबी सनातन समाज भोपाल के आजीवन सदस्य रिंकू भटेजा बताया कि सनातन पंजाबी समाज (महिला विंग) द्वारा समाज की संरक्षक श्रीमती सरोज कपूर के निज निवास अरेरा कॉलोनी में करवा माता का पूजन कर वीरा वती की कथा सुनकर करवा चौथ का त्यौहार मनाया गया। जिसमें समाज की काफी संख्या में समाज महिलाएं एकत्रित हुई।
पूजन के समय श्रीमती सरोज कपूर , श्रीमती सुधा सुगंध, श्रीमती सिमी पूँछी ,श्री मति सुधा नारंग,श्रीमती दीपा आहूजा ,श्रीमती आशा गांधी सहित अनेकों अनेकों महिलाएं उपस्थित थी ।