शरदोत्सव पर रास एवं सर्व घटक मिलन का आयोजन

वैश्य महासम्मेलन महिला इकाई द्वारा शरद पूर्णिमा के अवसर पर भव्य एवं शानदार रास डांडिया का आयोजन राजा मैरिज हॉल में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ कुलदेवी माता महालक्ष्मी के पूजन के साथ हुआ। जिसमें संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल, युवा संभागीय अध्यक्ष जुगल, जिला अध्यक्ष पदम इटोरिया, नगर अध्यक्ष सत्य प्रकाश असाटी ,युवा जिला अध्यक्ष विकास , संरक्षक रवि अग्रवाल, मीडिया प्रभारी रवि तूफान ,के साथ संरक्षक मंडल से पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष मालती असाटी जी, पुष्पा चिले जी, चंद्रा नेमा, कमला शाहजी, कीर्ति असाटी, सुमित्रा अग्रवाल, ने दीप प्रज्वल एवं पूजन के साथ शुरू कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
प्रथम प्रस्तुति बाहर गुप्ता द्वारा *एकदंताय वंदना पर दी गई। नन्ही बालिका नित्या अग्रवाल द्वारा भी शानदार गरबा किया गयाइसके पश्चात सविता गुप्ता, कमला, अर्चना, कंचन के द्वारा वैश्य गीत प्रस्तुत किया गया। वैश्य महिला इकाई की बहनों द्वारा सुंदर आरती नृत्य के माध्यम से माता महालक्ष्मी की आराधना की गई। अग्रवाल महासभा की बहनों द्वारा अंगना पधारो महारानी पर शानदार गरबा प्रस्तुत किया गया तो गुप्ता समाज की बहनों ने मैं तो आरती उतारू रे पर मनमोहक गरबा प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर संगठन के विस्तार एवं प्रचार प्रसार हेतु समस्त वैश्य घटकों की महिला अध्यक्ष एवं पदाधिकारी बहनों का सम्मान किया गया। जिसमें जैन समाज से रितु सिंघाई एवं उनके पदाधिकारी, साहू समाज से रजनी साहू उनकी साथी, सोनी समाज से मनोरमा रतले एवं उनकी पदाधिकारी, असाटी समाज से शैलजा असाटी एवं उनकी पदाधिकारी, गुप्ता समाज से मनीषा गुप्ता एवं उनकी पदाधिकारी, अग्रवाल महिला मिलन से कंचन अग्रवाल एवं उनकी पदाधिकारी, अग्रवाल महासभा से तारामणि एवं अनुलेखा अग्रवाल एवं उनकी समस्त पदाधिकारी ने इस कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति देकर कार्यक्रम को चार चांद लगा दिए। संभागीय अध्यक्ष राकेश अग्रवाल द्वारा इस अवसर पर मार्गदर्शन उद्बोधन दिया गया ।संरक्षक चंद्रा नेमा जी ने नारी शक्ति के महत्व को बताया,तो जुगल अग्रवाल द्वारा महिला इकाई के कार्यों की सराहना करते हुए वर्षभर के समस्त कार्यों की रूपरेखा के विषय में जानकारी दी । दीपक,डांडिया,मटकी, छतरी,झंडा, आदि के माध्यम से अनेक भव्य गरवा कार्यक्रम बहनों द्वारा प्रस्तुत किए गए किये गये। अंतिम प्रस्तुति राधा के संग आज रासरचे कृष्ण मुरारी पर रास डांडिया की शानदार प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया। महिला इकाई के कार्यक्रमों से प्रभावित होकर शिक्षिका शशि गर्ग द्वारा ₹1100 की राशि महिला इकाई को अनुदान दी गई
इस अवसर पर बटियागढ तहसील अध्यक्ष रचना असाटी उपस्थिति रही
जिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष अनीता अग्रवाल द्वारा गरबा करने वाली समस्त बहनों को सुंदर उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर उन्होंने दिव्यांग बिटिया नेहा अग्रवाल एवं गरबा की निर्देशिका महिमा जैन का सम्मान उपहार देकर किया।
रास डांडिया का आयोजन संभागीय अध्यक्ष ऋतु अग्रवाल एवं अंजलि अग्रवाल द्वारा किया गया। कार्यक्रम का सफल संचालन सांस्कृतिक प्रकोष्ठ की रमा, नीलम, एवं सीमा अग्रवाल इनकी शायरियों ने कार्यक्रम में ऊर्जा का संचार किया। कोषाध्यक्ष शिप्रा सराफ द्वारा समस्त आय व्यय का ब्यूरो प्रस्तुत किया गया । महामंत्री नंदा असाटी द्वारा समस्त समाज की बहनों, मैरिज हॉल, एवं अन्य व्यवस्थाओं के साथ कार्यक्रम में शामिल समस्त सदस्यों एवं उपस्थित अतिथियों का आभार मानते हुए सभी को बहुत धन्यवाद दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *