श्री दुर्गा उत्सव समिति व्यापारी संघ गोविंद गार्डन रायसेन रोड भोपाल के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि पर्यावरण की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दशहरे के दिन माता रानी का विशाल भंडारा सिंगल यूज प्लास्टिक मुक्त संपन्न हुआ । इस भंडारे में भक्तों को प्रसादी के वितरण में स्टील की थाली ,स्टील के गिलास कटोरी ,स्टील के लोटे का उपयोग किया गया । भंडारे में लगभग 5,500 धर्म प्रेमी बंधुओ के प्रसाद ग्रहण किया । भक्तों के लिए पूरी ,सब्जी ,हलवा एवम स्पेशल कढ़ी चावल की व्यवस्था की गई थी , जिसको भक्तों द्वारा काफी पसंद किया गया ।