भोपाल/ 8 अक्टूबर 2024
उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने पतंजलि योगपीठ हरिद्वार में योगगुरु स्वामी रामदेव और आचार्य बालकृष्ण से सौजन्य भेंट की। उप मुख्यमंत्री शुक्ल ने योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में पतंजलि योगपीठ द्वारा किए जा रहे अद्वितीय कार्यों की सराहना की और उन्हें समाज के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने योग, आयुर्वेद और प्राकृतिक चिकित्सा को जन-जन तक पहुँचाने के लिए किए जा रहे कार्यों पर चर्चा की। योगगुरु बाबा रामदेव ने उप मुख्यमंत्री शुक्ल का अभिनंदन किया। इस अवसर पर सीधी सांसद राजेश मिश्रा भी उपस्थित रहे।