गोविंद गार्डन झांकी में सजीव चित्रण देखने के लिए उमड़ी भीड़-रिंकू भटेजा


श्री दुर्गा उत्सव समिति व्यापारी संघ गोविंद गार्डन रायसेन रोड के अध्यक्ष रिंकू भटेजा ने बताया कि यह समिति की सफलता का 28 वा वर्ष है, इस वर्ष झांकी में नौ देवियां प्रतिदिन अलग-अलग रूपों में विराजित होती हैं । मुख्य पंडाल में मां दुर्गा जी एवम बाल रूप भोलेनाथ और रामलला की सुंदर मनमोहक प्रतिमा विराजित है । माता रानी की झांकी के साइड में विशाल मंच बना हुआ है इस मंच पर प्रतिदिन मथुरा, वृंदावन एवं भोपाल के अंतरराष्ट्रीय कलाकारों द्वारा सुंदर-सुंदर सजीव चित्रण का प्रदर्शन किया जा रहा है जिसे देखने के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है एवं काफी सराहना की जा रही है । इस वर्ष की झांकी का मुख्य आकर्षण मां दुर्गा की आरती है जिसमें काशी से पधारे पंडितों द्वारा गंगा आरती की तरह मां दुर्गा की 151 दीपो द्वारा आरती की जाती है जिसे देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं , पुरुष , बच्चे एवं भक्तगण झांकी को देखने प्रतिदिन आते हैं।
समिति के सलाहकार सचिन सेवारामानी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष उमेश अग्रवाल, उपाध्यक्ष भारत रामचंदानी, अनिल गुप्ता, विजय विश्वकर्मा महासचिव हरि सिंह वर्मा सचिन धीरज बाथम कोषाध्यक्ष कमलेश धर्मानी प्रतिदिन झांकी की व्यवस्था संभाल रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *