4 अक्टूबर को भारत सरकार, पशुपालन एवं डेयरी विभाग का दल मध्यप्रदेश आएगा

केंद्रीय योजनाओं के अमल का मूल्यांकन करेगा

भोपाल 3 अक्टूबर।
केंद्र सरकार द्वारा मध्य प्रदेश में संचालित योजनाओं की मॉनिटरिंग हेतु भारत सरकार, मत्स्य पशुपालन एवं डेयरी मंत्रालय, पशुपालन एवं डेयरी विभाग द्वारा गठित राष्ट्रीय निगरानी दल मध्यप्रदेश के पांच दिवसीय प्रवास पर 4 अक्टूबर को भोपाल आएगा। इस दौरान यह दल मध्यप्रदेश में संचालित विभिन्न केंद्रीय योजनाओं के मैदानी स्तर पर अमल का आकलन एवं मूल्यांकन करेगा। यह दल शासन द्वारा चलाई जा रही है योजनाओं के विषय में पशुपालकों तथा हितग्राहियों के सुझाव एकत्रित करेगा और विभाग द्वारा योजना क्रियान्वयन के मापदंडों, गुणवत्ता और परिणाम को मापेगा।

डॉ. ई. रमेश कुमार, प्रमुख सचिव मध्य प्रदेश शासन पशुपालन एवं डेयरी विभाग ने बताया कि इस राष्ट्रीय दल द्वारा प्रमुख रूप से राष्ट्रीय गोकुल मिशन (RGM), राष्ट्रीय पशुधन मिशन (NLM), राष्ट्रीय डेयरी विकास कार्यक्रम (NPDD) , पशुधन स्वास्थ्य एवं रोग नियंत्रण कार्यक्रम (NADCP) का मूल्यांकन किया जाना है। दल में डॉ. अजय के. गहलोत, सेवानिवृत्त कुलपति, पशु चिकित्सा विज्ञान विश्वविद्यालय, डॉ. रिषिपाल सिंह, सेवानिवृत्त डायरेक्टर, नेशनल प्रोडक्टिविटी काउंसिल, डॉ. आंगन निरूला, सेवानिवृत्त जनरल मेनेजर. ओ.एन.जी.सी., डॉ. प्रदीप सारस्वत, सेवानिवृत्त संयुक्त संचालक, पशुपालन विभाग,
श्री जगत हजारिका, एडवाइजर सांख्यिकी एवं श्री व्ही.पी. सिंह, सहायक संचालक, सांख्यिकी शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *