भोपाल नित्य नमन टाइम्स
अग्रवाल समाज के आराध्य देव एवं अग्रकुल प्रवर्तक महाराज अग्रसेन जयंती 3 अक्टूबर को है। उसके पूर्व भोपाल में विभिन्न सामाजिक संगठनों द्वारा अनेक धार्मिक एवं संस्कृति कार्यक्रमों का आयोजन किए जा रहे है। लालघाटी अग्रवाल समाज के अध्यक्ष दर्शन गर्ग ने बताया कि अग्रसेन जयंती पर बड़े हर्षोल्लास का माहौल है। समाज के बच्चों के लिए कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। विजेता बच्चों को पुरस्कार भी दिए जा रहे हैं। साथ ही सचिव अनुपम अग्रवाल ने कहा कि 3 अक्टूबर को लालघाटी स्थित गार्डन में पूर्ण विधि विधान से पूजा अर्चना कर अग्रसेन जी महाराज की भव्य आरती की जाएगी।
भेल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष आर के गुप्ता ने बताया कि पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी विशाल शोभायात्रा निकाली जा रही जो कि लगभग 2 किलोमीटर का रास्ता तय करेगी। यात्रा में भोपाल के समस्त अग्रबंधु
शामिल होते हैं साथ ही भोपाल में सामाजिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले प्रतिभाशाली बच्चों एवं वरिष्ठ जनों का मंच के माध्यम से सम्मान भी किया जाएगा। भेल समाज के युवा अध्यक्ष तनिष्क गोयल ने कहा कि इस वर्ष जयंती में काफी उत्साह और उमंग का माहौल है। समाज के सभी अग्रबंधू जयंती को धूमधाम से मनाने में काफ़ी मदद कर रहे हैं।
कोलार अग्रवाल समाज के अध्यक्ष शरद अग्रवाल ने बताया कि कोलार अग्रवाल समाज विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करता आ रहा है। इस वर्ष भी राधे कृष्णा गार्डन, बाबडिया में दोपहर 3 बजे से 7 तक
महिलाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं इसके पश्चात स्वागत समारोह किया जाएगा। कोलार अग्रवाल समाज के कार्यकर्ता सभी अगर बांधों को घर-घर जाकर निमंत्रण पत्र दे रहे हैं यदि किसी कारणवश कोई रह जाता है तो वह भी व्हाट्सएप एवं अन्य जानकारी से माध्यम से प्राप्त सूचना को ही प्रत्यक्ष बुलावा समझें और अपने कुल देवता की जयंती पर शामिल हो और अपनी एकता का परिचय दें।
श्री सिरोंजिया अग्रवाल पंचायत द्वारा भी अनेक धार्मिक एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम किया जा रहे हैं इसमें महिला द्वारा रंगोली फैंसी ड्रेस स्वादिष्ट व्यंजनों का भी आयोजन किया जा रहा है जिससे महिलाओं में काफी उत्साह देखने को मिलता है साथ ही धर्मशाला में सुंदरकांड कांड एवं शिव जी का अभिषेक कर भी पूजा पाठ का आयोजन किया जा रहा है सभी कार्यक्रमों को देखते ही ऐसा लगता है जैसे इस अग्रसेन जयंती में अग्रवाल समाज दिवाली मनाने जा रहा है।