लालघाटी अग्रवाल समाज भोपाल द्वारा अग्रसेन जयंती के पावन अवसर पर रविवार को लॉर्ड्स कान्वेंट स्कूल वल्लभनगर में कैरम प्रतियोगिता का आयोजन किया गया प्रतियोगिता में 52 प्रतिभागियों ने भाग लिया । पांच कैरम टेबल पर एक साथ हुए इस आयोजन में सभी ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। कैरम प्रतियोगिता संयोजक हर्देश अग्रवाल एवं अनुपम अग्रवाल ने बताया कि 27 लीग मैच के साथ चार कैटेगरी में चार फाइनल मैच खेले गए।
ग्रुप ए में विनर सात्विक अग्रवाल, ग्रुप बी में विनर चंद्रेश अग्रवाल, ग्रुप सी में कपल जितेंद्र एवं शिखा अग्रवाल और ग्रुप बी डबल्स में गोपाल अग्रवाल एवं जोगी अग्रवाल की जोड़ी विजयी हुई । इन सभी विनर्स एवं रनर अप को 3 अक्टूबर अग्रसेन जयंती के दिन मुख्य कार्यक्रम में पुरस्कार दिए जाएंगे।