कैलाश दर्शन यात्रा के लिए मध्य प्रदेश सरकार श्रद्धालुओं को सब्सिडी दे-रिंकू भटेजा।

ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि 4 साल के उपरांत 1 अक्टूबर 2024 से कैलाश यात्रा उत्तराखंड के रास्ते से प्रारंभ होने जा रही है। श्रद्धालुओं को पिथौरागढ़ जिले में स्थित ओल्ड लिपुलेख दरें पर बनाए गए व्यू प्वाइंट से कैलाश पर्वत के दर्शन कराए जाएंगे। इस यात्रा में 22 वर्ष से लेकर 55 वर्ष के श्रद्धालु ही यात्रा पर जा पाएंगे , इस यात्रा का खर्चा लगभग 80 हजार रुपए निर्धारित किया गया है । पैकेज में हेलीकॉप्टर-जीप का किराया, रुकना, खाना खर्च शामिल है । इस यात्रा की बुकिंग ऑन लाइन केएनवीएन बेबसाइट के माध्यम से की जाएगी । मंडल ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय मोहन यादव जी से सोशल मीडिया के माध्यम से अनुरोध किया है कि प्रदेश से कैलाश दर्शन जाने वाला श्रद्धालुओं को सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाए ताकि हर वर्ग के यात्री पवित्र कैलाश पर्वत के दर्शन कर सकें।
मांग करने वालों में सचिव रिंकू भटेजा, राजकुमार शर्मा, सचिन सेवारामानी, गुड्डू अग्रवाल, प्रदीप सोनी ,योगेश श्रीवास्तव, गजेंद्र ठाकुर, मनोज पांडे, बृजेश पाठक, मुकेश रैकवार ,राजकुमार रघुवंशी, राम जीत गुप्ता, लेखराम पटेल ,अरुण तिवारी ,मनीष पवासे, प्रकाश पाटिल ,मनोज नवले सहित अनेकों मंडल सदस्य है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *