पहले ग्राहक का स्वागत पुष्प गुच्छ भेंट कर किया
भोपाल: 17 सितंबर 2024
जिला चिकित्सालय में मंगलवार को प्रधानमंत्री जन-औषधि केंद्र का शुभारंभ किया गया। इस केंद्र के माध्यम से अब जिले के नागरिकों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण जेनेरिक दवाएं उपलब्ध होंगी। इस केंद्र का उद्देश्य महंगी ब्रांडेड दवाइयों का सस्ता विकल्प उपलब्ध कराकर आम जनता के स्वास्थ्य से जुड़े खर्चों को कम करना है।
शुभारंभ के दौरान केंद्र के पहले ग्राहक का स्वागत पुष्पगुच्छ भेंट कर किया गया। इस प्रतीकात्मक सम्मान के साथ अधिकारियों ने जन-औषधि केंद्र की सेवाओं और इसके लाभों के बारे में जानकारी दी।