एनआईटीटीटीआर भोपाल में सृष्टि के शिल्पकार की जयंती विश्वकर्मा पूजा के रूप में मनाई गयी। भगवान विश्वकर्मा को विश्व के निर्माता और सभी कलाओं के स्वामी के रूप में जाता है। भारतीय संस्कृति में भगवान विश्वकर्मा को सृजन का देवता माना गया है। भगवान विश्वकर्मा ही दुनिया के पहले शिल्पकार, वास्तुकार और इंजीनियर थे। धार्मिक मान्यता के अनुसार भगवान विश्वकर्मा ने महलों हथियारों और सिंहासनों का निर्माण किया था। निटर में इस अवसर पर संस्थान के निदेशक प्रो सी सी त्रिपाठी, श्रीमती वंदना त्रिपाठी, प्रो आर के दीक्षित, प्रो सुब्रत रॉय सहित फैकल्टी मेंबर्स एवं स्टाफ मेंबर्स ने भी पूजा अर्चना की