साउथ वेस्टर्न मूवमेंट भोपाल बायपास को बचाने उतरा पर्यावरणविद और भोपाल वासियों का हुजूम


*विकास की तर्ज पर विनाश नही।
*तालाब के अलावा जंगल और जीव जंतु को भी बचाना है।
भोपाल :- बड़ा तालाब बचाओ अभियान के तहत भोपाल के पर्यावरण प्रेमी और आम रहवासी आज दिनांक 8 सितम्बर 2024 समय 5 बजे बोट क्लब भोपाल में एकत्रित हुए। जैसा कि विदित है कि कुछ लोगों के व्यक्तिगत लाभ के लिए तालाब के किनारे अतिक्रमण,मंडीदीप की ओर से चौड़ी सड़क बनाने की योजना है।साथ ही बड़े तालाब के समानांतर एक रोड प्रस्तावित है,जिसमें बड़े तालाब, जंगल, बाघ,पक्षी, वन्यजीवों, जैव विविधता को हानि होने की सम्भावना है। हम विकास के खिलाफ नहीं हैँ परन्तु पर्यावरण के अनुकूल और संतुलित विकास होना चाहिए। इसके लिए सभी पर्यावरण प्रेमियों ने आज एक साथ मिलकर भोपाल के जल, जंगल और जमीन बचाने के लिए चिंतन, मनन और भावी योजना बनाने के लिए बोट क्लब पर एकत्रित हुए। इसमें पर्यावरण के लिए कार्य कर रहे सभी व्यक्ति, संस्थाएँ,पर्यावरणविद, सामाजिक कार्यकर्ता और सभी दलों के सदस्य भी उपस्थित रहे।ये अभियान गैर राजनीतिक होने के कारण आज हजारों लोगों का हुजूम वोट क्लब पर उमड़ पड़ा। सबने एक ही स्वर में एक ही बात कही की हम सभी का परम कर्तव्य है कि वर्तमान और भावी पीढ़ी के लिए पर्यावरण को बचाएं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे इस प्रोग्राम के कोऑर्डिनेटर डॉक्टर राजीव जैन ने बताया की यह कार्यक्रम चिंतन, जागरूकता और योजना बनाने के लिए रखा गया था।जिसमें चरण्वद चलने वाले कार्यक्रम की रूप रेखा बनाई गई।और उसी श्रखंला में अगला कार्यक्रम 22 सितंबर 2024 को रोशनपुरा चौराहा से पैदल मार्च चल कर बड़ा तालाब शीतलदास की बगिया पर समाप्त होगा। उसी बीच भोपाल शहर के हर चौक चौराहे पर स्लोगन और बैनर के साथ जागरूकता का संदेश दिया जायेगा।
ये शामिल हुए….
आज के प्रोग्राम में हर भोपाल वासी शामिल हुआ। बड़ा तालाब बचाओं अभियान में शामिल होने वाले पूर्व मंत्री और संचालक समिति के सदस्य दीपक जोशी जी ने कहा की हमारे भोपाल की आन,बान और शान भोपाल का बड़ा तालाब है आयो सब मिल कर आज आह्वान करे की इस सौंदर्य वातावरण को हम सब मिल कर बचा सके और उसे संरक्षित कर सके।
इस जागरूकता और चिंतन कार्यक्रम में शामिल होने बालों में दीपचंद यादव पूर्व महापौर, मो.सरवर पार्षद, पर्यावरणविद,कमल राठी, प्रभाष जेटली, करुणा रघुवंशी, आनंद पटेल,चौधरी भूपेंद्र सिंह बरेली, रमेश बंजारी,धीरेंद्र आर्य,विवेक सक्सेना सामाजिक कार्यकर्ताओं में साजिद अली,निधि वर्मा,सुनीला शर्मा राज,प्रमोद शर्मा,प्रदीप खंडेलवाल, के आर पठान, जतिंदर राजा,राजेश देवरे, राजकुमार श्रीवास्तव, नितिन लोहानी,आनंद शर्मा,हैदर भाई, रवि कुशवाहा,सौरभ मैथिल,नितिन डागा,शोहेब एवं भोपाल वासी शामिल हुए।
समापन…..
समापन पर पर्यावरणविद शरद सिंह कुमरे ने सभी का आभार व्यक्त किया और उसके बाद सभी ने शपथ ली की हैं हम अपने बड़े तालाब और पर्यावरण को बचायागे। साथ ही नारे लगाकर बड़े तालाब को बचाने का आह्वान किया जिसमें…..
:-हमारे भोपाल की शान है,बड़ा तालाब ।
:- तालाब का सरंक्षण, हम करेगे, हम करेगे।
:- साउथ वेस्टर्न बायपास पर रोक लगवाना है,बड़े तालाब को बचाना है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *