अग्रवाल महिला महासभा दमोह गुरुओं का। सम्मान गत 10 वर्षो से कर रही है यह परंपरा करोना कल में भी चालू रही। इस में हम सभी सदस्य अग्रवाल समाज के रिटायर शिक्षक का सम्मान करते हैं इस बार श्रीमान बसंत अग्रवाल अग्रवाल स्कूल से रिटायर और श्रीमती प्रतिभा अग्रवाल नवीन पांडे स्कूल से रिटायर हुई इन दोनों का शाल श्री फल मीठा,आदि भेट करके सम्मान किया साथ ही इस बार महिला महासभा ने नई परंपरा प्रारंभ की महिला मिलन के नवीन पदाधिकारी का भी सम्मान किया गया इस कार्यक्रम उपस्थित प्रदेश महामंत्री रमा अग्रवाल सांभागीय उपाध्यक्ष रीतू जिला अध्यक्ष तारामणि जिला महामंत्री संगीता उपमंत्री अंजली सचिव डाआभा सहसचिव वंदना मीडिया प्रभारी निशा सुमित्रा अनुषा मंजुला रिद्धि ज्योति कंचन सीमा दीप्ति महिमा मंजू अर्चना रचना आरती मणि शाशि