भोपाल: 05 सितंबर 2024
महिला एवं बाल विकास विभाग संभाग भोपाल में पोषण को बढ़ावा देने एवं कुपोषण को मिटाने के लिए सातवें राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत 5 जिलों की सभी परियोजना की सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में शुक्रवार को विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के दौरान लाभार्थियों को पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर मिडिल एवं हायर सेकंड्री स्कूलों में पोषण उत्सव मनाया गया जिसमें उपस्थिति छात्र-छात्राओं को पोषण भी पढ़ाई भी आईएफए गोलियों का सेवन मोटे अनाज का भोजन मे उपयोग, जंक फूड के नुकसान के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही एक पेड़ मां के नाम थीम अंतर्गत विशेष वृक्षारोपण अभियान भी चलाया गया।
भोपाल जिले की सभी परियोजना के मिडिल एवं हायर सेकंड्री स्कूलों में पोषण उत्सव कार्यक्रम मनाया गया। परियोजना गोविंदपुरा में मीत फाउंडेशन के सहयोग से तुलसी कान्वेंट स्कूल मे पोषण उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। मीत फाउंडेशन द्वारा उपस्थित बालिकाओं को बच्चों के अधिकार जे.जे. एक्ट, के विषय में विस्तार से बताया गया। बालिकाओं की प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पुरस्कार वितरण किया गया। परियोजना गोविन्दपुरा के डॉ. राममनोहर लोहिया मिडिल स्कूल सुभाष नगर मे भी पोषण उत्सव मनाया गया, जिसमे पोषण प्रियदर्शिनी भी लगाई गई। परियोजना बाणगंगा के सेक्टर भीमनगर में शासकीय मिडिल स्कूल भीमनगर मे पोषण उत्सव का आयोजन किया गया कार्यक्रम में पोषण प्रदर्शिनी लगायी गयी जिसमे स्थानीय खाद्य पदार्थों एवं मिलेट के ऊपरी आहार के व्यंजन का प्रदर्शन किया गया। बालिकाओं की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन कर पुरस्कार वितरण किया गया। परियोजना बाणगंगा, भोपाल मे अंकुर स्कूल शिवाजी नगर, एवं न्यू सरस्वती उ.मा. विद्यालय मे पोषण उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें मोटे अनाज की पोषण प्रदर्शनी लगायी गयी। जिसमें स्कूल की सभी शिक्षिकायें एवं स्कूल की बालिकाओं ने भाग लिया।
रायसेन जिले के गैरतगंज परियोजना के समनापुर हायर सेकेंड्री स्कूल में पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बालिकाओं को पौष्टिक आहार का महत्व तथा जंक फूड के दुष्परिणाम की जानकारी दी गयी। परियोजना गैरतगंज के ग्राम गढ़ी सेक्टर में पोषण माह के अंतर्गत दीवार पर नारे लेखन, पोषण रैली, पोषण प्रदर्शिनी, पोषण मेला आदि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। परियोजना सांची मे 05 सितंबर शिक्षक दिवस के अवसर पर पोषण माह अंतर्गत पोषण रैली पोषण आहार पर चर्चा एवं पोषण प्रदर्शिनी का आयोजन स्वास्थ्य एवं आयुष विभाग के सहयोग से किया गया। रायसेन जिले की बेगमगंज परियोजना में स्कूल में पोषण, स्वच्छता और एनीमिया जागरूकता के कार्यक्रम आयोजित किए गए।
विदिशा जिले मे कन्या माध्यमिक विद्यालय हैदरगढ़ एवं पी.एम. श्री हायर सेकेंड्री स्कूल मे पोषण उत्सव के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे उपस्थित बालिकाओं को पौष्टिक आहार, जंकफूड के दुष्परिणाम मोटे अनाज को भोजन में शामिल करना, व्यक्तिगत साफ सफाई आदि के बारे मे जानकारी दी गयी। सेक्टर घटेरा, परियोजना बासौदा-2 मे पोषण मेला लगाया गया जिसमें मोटे अनाज के ऊपरी आहार के व्यंजन की प्रदर्शिनी लगाई गई।
सीहोर में पोषण माह के अंतर्गत शहरी परियोजना मे शासकीय कन्या कस्तूरबा उ.मा. विद्यालय में पोषण उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित बालिकाओं को एनीमिया तथा एनीमिया के लक्षण व उपचार के बारे मे जानकारी दी गयी। आयरन की गोलियों का सेवन तथा मोटे अनाज का भोजन में महत्व बताया गया।
राजगढ़ जिले मे स्कूल शिक्षा विभाग के समन्वय से स्कूलों पोषण उत्सव बाल सभा का आयोजन किया गया जिसमें उपस्थित बच्चों को पोस्टर के द्वारा पोषण का महत्व व्यक्तिगत स्वच्छता एनीमिया के लक्षण, उपचार, मोटे अनाज के व्यंजन के बारे मे जानकारी दी गयी। स्कूलों में पोषण प्रदर्शिनी भी लगाई गई।