उप मुख्यमंत्री शुक्ल का सिन्धु सभा ने किया अभिनंदन

भोपाल/ 29 अगस्त 2024

उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल का सिंधु भवन रीवा में सिंधु सभा द्वारा अभिनंदन किया गया। उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि आप सब के स्नेह से मुझे संबल मिलता है जिससे मैं अधिक ऊर्जा के साथ कार्य करता हूँ। उन्होंने सिन्धु सभा एवं शहर वासियों द्वारा प्रदत्त स्नेह के लिए उन्हें साधुवाद दिया। उन्होंने कहा कि हम सब मिलकर रीवा शहर एवं जिले को विकास की नई ऊँचाइयों पर ले जायेंगे।

बंसल समाज के शपथ ग्रहण समारोह में हुए शामिल

उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल रीवा में बंसल समाज के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुए। उन्होंने कहा कि यह समाज एकता के सूत्र में बंधकर अपना कार्य पूरी निष्ठा एवं समर्पण भाव से करता है। मैं हमेशा समाज के हित के लिए तत्परता से कार्य करता रहूँगा। सिंधु भवन में आयोजित कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री श्री शुक्ल ने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में सर्वहारा वर्ग के कल्याण के लिए अनेक योजनाएं संचालित की जा रही हैं। यह सरकार गरीबों की सरकार है और उनके समग्र विकास के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। अध्यक्ष नगर निगम श्री व्यंकटेश पाण्डेय, पूर्व महापौर श्री राजेन्द्र ताम्रकार स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *