जन्माष्टमी महोत्सव शुरू

भोपाल | करोंद रोड स्थित प्रीमियर ऑर्चर्ड सोसाइटी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर कॉलोनी के बच्चों संग माँ यशोदा और कान्हा ने नटखट अंदाज़ में उत्साह मनाया | इस अवसर पर श्रीमती रानू शिवहरे एवं श्रीमती प्रियंका बाजपेई द्वारा कान्हा एवं माँ यशोदा की झांकी एवं सजावट की गई | माँ यशोदा का किरदार सुश्री रिशिका शिवहरे एवं नटखट कान्हा का किरदार प्रत्यक्षा बाजपेई द्वारा निभाया गया, दोनों के साथ रहवासियों ने बड़ी धूम धाम से उत्साह मनाया 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *