भोपाल 21 अगस्त 2024
सामाजिक संस्था हम लोग शिक्षा एवम् समाज कल्याण समिति द्वारा निरंतर जनकल्याण एवं स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है। इस क्रम आज संस्था के साथ सहयोगी संगठन एएसजी आई हॉस्पिटल के विशेष सहयोग से कोपल हायर सेकेण्डरी स्कूल नेहरू नगर, भोपाल में नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। सर्वप्रथ्म संस्था के अध्यक्ष नितेश नेमा ने दीप प्रज्वलन कर शिविर का शुभारंभ किया।
आयोजन में एएसजी आई हॉस्पिटल के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. रवि चांदना ने बताया कि आंखों नियमित साफ-सफाई एवं देखभाल करना हमारी पहली प्राथमिकता होना चाहिए। वर्तमान समय में छात्र – छात्राओं द्वारा सर्वाधिक मोबाइल, ऑनलाइन गेम एवं नियमित टी.व्ही. के कारण आंखें में काफी प्रभाव पड़ता है। डॉ. चांदना ने आंखों में होने वाले नुकसान के बारे में विस्तार से बताया एवं आंखों को सुरक्षित रखने के लिए आवश्यक सावधानियों के संबंध में छात्र – छात्राओं जानकारी भी दी। कार्यक्रम में विशेष अतिथि स्कूल की प्रधानाध्यापिका डॉ. सीमा गोहाडे, संजय श्रीवास्तव, स्वाति उपाध्याय एवं क्षेत्र के वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित रहे।
संस्था के अध्यक्ष नितेश नेमा ने नेत्र परीक्षण शिविर में सहयोग करने वाले विद्यालय के शिक्षक एवं एएसजी नेत्र हॉस्पिटल के सहयोगी सतीश कुमार चोकसे एवं कोपल हायर सेकेण्डरी स्कूल प्रबंधन का आभार व्यक्त किया। उपस्थित जनों ने संस्था द्वारा किए जा रहे कार्य की सराहना की