भोपाल: 18 अगस्त 2024
शासकीय सेवकों के लिए मुख्यमंत्री उत्कृष्टता पुरस्कार नवाचार के लिए 2024 के ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। यह पुरस्कार पूर्व वित्तीय वर्ष अर्थात 1 अप्रैल, 2023 से 31 मार्च, 2024 तक आवेदकों द्वारा किए गए कार्यों के लिए ही दिया जाएगा। पुरस्कार के लिए ऑनलाईन आवेदन करने की अंतिम तिथि 30 अगस्त 2024 है। ऑनलाईन आवेदन पत्र सामान्य प्रशासन विभाग की वेबसाइट www.awards.mp.gov.in पर उपलब्ध है।