ओम शिव शक्ति सेवा मंडल भोपाल/ मंडीदीप के सचिव रिंकू भटेजा ने बताया कि मंडल द्वारा आयोजित 17 बी कांवड़ यात्रा का समापन भोजपुर स्थित भोजेश्वर मंदिर में भोलेनाथ का जलाभिषेक कर किया गया । यह यात्रा 10 अगस्त को बुधनी घाट से आरंभ हुई थी , इस यात्रा में लगभग 300 शिव भक्त शामिल हुए इसमें महिला भक्त भी शामिल थीं ।
मंडीदीप मंडल के अध्यक्ष विपिन भार्गव ने बताया कि इस बार कांवड़ यात्रा के साथ में कलश यात्रा को भी शामिल किया गया था ,जिसमे अनेकों नदियों के पवित्र जल का संग्रह किया गया था ।
जलअभिषेक करने वालों में मुख्य रूप से रिंकू भटेजा , विपिन भार्गव ,सचिन सेवारमानी ,सुरेंद्र सिंह जाट ,विजय श्रीवास्तव , प्रताप पाल , फूल सिंह परमार ,नरेंद्र मैथिल , मेघश्याम नागर , धीर सिंह पाल , अवध सोनी , मान सिंह रघुवंशी , गजेंद्र सिंह ठाकुर ,राधेश्याम कैलाशिया, सचिन आर्य , प्रदीप सोनी सहित अनेकों शिव भक्त शामिल हुए ।