निरंकारी मिशन का ‘वननेस वन’ परियोजना का चौथा-चरण

मानव संग्रहालय भोपाल और सिविल अस्पताल बैरागढ़ में विशाल पौधारोपण कार्यक्रम सम्पन्न

भोपाल : 11 अगस्त, 2024

सतगुरु माता सुदीक्षा जी महाराज एवं पूज्य निरंकारी राजपिता जी के पावन आशीर्वाद से संत निरंकारी मिशन द्वारा पर्यावरण के संरक्षण के लिए “वननेस वन” परियोजना के चौथे-चरण में रविवार को संत निरंकारी मंडल ब्रांच भोपाल द्वारा इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय, श्यामला हिल्स, भोपाल और ब्रांच बैरागढ़ द्वारा सिविल अस्पताल परिसर, बैरागढ़ में विशाल पौधा रोपण कर किया गया ।

भोपाल जोन के जोनल इंचार्ज महात्मा श्री अशोक जुनेजा के मार्गदर्शन में ब्रांच भोपाल द्वारा श्यामला हिल्स स्थित इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय में ‌बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान जोनल इंचार्ज महात्मा ने निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मानव संग्रहालय के संचालक श्री अमिताभ पाण्डे, हॉर्टिकल्चर अधिकारी श्री धीर सिंह सहित मानव संग्रहालय के समस्त स्टाफ द्वारा भी पौधारोपण किया गया। इस दौरान क्षेत्रीय संचालक महात्मा श्री अखिलेश यादव‌ सहित निरंकारी मंडल भोपाल के सेवादल के भाई – बहन और साध संगत द्वारा उत्साहपूर्वक बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया गया । यहां पर अंत में ब्रांच संचालक महात्मा श्री विलास जी ने सभी सेवा दल के भाई बहनों, साध संगत और मौजूद स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

ब्रांच बैरागढ़ द्वारा सिविल अस्पताल परिसर बैरागढ़ में ब्रांच संयोजक महात्मा श्री महेश वीधानी के मार्गदर्शन में बड़ी संख्या में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण के दौरान सिविल अस्पताल अधीक्षक डॉ. जे.के.जैन द्वारा निरंकारी मिशन द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की गई । संयोजक महात्मा द्वारा निरंकारी मिशन द्वारा सामाजिक क्षेत्र में की जा रही विभिन्न गतिविधियों की जानकारी उपस्थितजनों को दी गई।‌ इस अवसर पर निरंकारी मिशन के अनुयायियों ने बड़ी संख्या में विभिन्न प्रजातियों के पौधों का रोपण किया । इस दौरान निरंकारी मंडल बैरागढ़ के सेवादल के अधिकारीगण, सेवा दल के भाई – बहन, साध संगत, ‌सिविल अस्पताल बैरागढ़ के पैरामेडिकल स्टाफ सहित समस्त स्टाफ ने भी उत्साह पूर्वक बड़ी संख्या में पौधारोपण किया।

अंत में ब्रांच संचालक महात्मा श्री अशोक नाथानी ने सभी सेवा दल के भाई बहनों, साध संगत और मौजूद स्टाफ का आभार व्यक्त किया।

उल्लेखनीय है कि समाज कल्याण के लिए आवश्यक इस परियोजना को क्रियान्वित करने के लिए संत निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन द्वारा ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में और अनेक नये स्थानों को जोड़कर इस महाभियान के चौथे चरण की सेवाओं का आरम्भ रविवार को संपूर्ण भारतवर्ष के लगभग 600 से अधिक स्थानों पर ‘विशाल वृक्षारोपण अभियान’ के रूप में किया गया । इसमें मिशन के सभी अनुयायी व स्वयंसेवकों ने सम्मिलित होकर करीब 10 लाख पौधे लगाए ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *