अग्रवाल महिला महासभा दमोह द्वारा गत 10 वर्षो से हरियाली तीज महोत्सव मना जा रहा है अग्रवाल महिला महासभा के द्वारा प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी हरियाली तीज पर विभिन्न कार्यक्रम किये गये प्रारंभ परी द्वारा गणेश वंदना से ,तत्पश्चात प्रांतों के परिधानों पर फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसमे 12 प्रांतों का प्रदर्शन हुआ सभी पुरुष्कृत किया गयाइसके बाद महिलाओं का डांस रखा गया जिसमें 15महिलाऔ ने डांस किया प्रश्न मंच गुप गेम आदि रखे गये जिसमे कोमल प्रथम ,प्रीति द्वितीय रही, सीतारानी लकी ड्रॉ से हरियाली क्वीन बनींआज के दिन माता पार्वती ने कठोर तपस्या करके भगवान शिव को प्राप्त किया था आज के दिन वृक्ष पूजा नदियों की पूजा तथा वरुण देव की पूजा भी की जाती है साथ ही अविवाहिता जिनके विवाह में अड़चन आती इस व्रत को करती हैं
महिला महासभा के द्वारा सजातीय महिलाओं को इस अवसर पर हरी चूड़ी मेहदी हरा परिधान पहनने को कहा जाता है पुरुस्कार वितरण किया जाता है सभी। आनंदित होते हैं इस में प्रांतीय महामंत्री रमा अग्रवाल
संभागीय उपाध्यक्ष रितु अग्रवाल अग्रवाल समाज के अध्यक्ष रवि शंकर अग्रवाल महिला मिलन अध्यक्ष संगीता अग्रवाल डॉक्टर अशोक अग्रवाल अतुल अग्रवाल विकास अग्रवाल जिलाध्यक्ष तारामणि महामंत्री संगीता
सचिव डा आभा, उपाध्यक्ष सुषमा जिला उप मंत्री अंजली सहसचिव वंदना मिडीया प्रभारी निशा आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विशेष रूप से राजा मैरिज हाल का विशेष योगदान रहा