गांधी चिकित्सा महाविद्यालय में सोमवार को आयोजित वार्षिक अकादमिक पुरस्कार समारोह में लगभग 700 विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया। समारोह के मुख्य अतिथि डीएमई डॉ. ए.के. श्रीवास्तव थे। अधिष्ठाता डॉ. कविता एन. सिंह, स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी की स्टूडेंट यूनियन एडवाइजर डॉ. रीनी मलिक,स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी की एडवाइजर डॉ. दीप्ति चौरसिया ,डॉ. कविता कुमार, डॉ. हामीद गोरी, डॉ. रुचि टंडन, डॉ. आर.पी. कौशल, और जयश्री कटारिया (सचिव, स्टूडेंट वेलफेयर सोसाइटी) की उपस्थिति में विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया।
कोविड महामारी के बाद, कई वर्षों से विद्यार्थियों को सम्मानित नहीं किया गया था। इस साल एमपीएमएसयू में 2019 बैच के 10 में से 6 छात्र गांधी चिकित्सा महाविद्यालय से थे। इस मौके पर आईसीएमआर, खेल, और सांस्कृतिक गतिविधियों के लिए भी पुरस्कार दिए गए। स्टूडेंट यूनियन 2023-24 के समस्त विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया गया। विद्यार्थियों के साथ-साथ उनके परिजन भी कार्यक्रम में मौजूद रहे।